Bomb Cyclone
अमेरिका और कनाडा में आया बर्फ़बारी वाला चक्रवात ने कहर मचा रखा हैं , इसके कारण 30 से ज्यादा लोगों से अपनी जान गवा दी है और लगभग 60 % लोगों का जीवन प्रभावित हुआ हैं। अमेरिका के पूर्वी हिस्से पर इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा हैं। अमेरिका में 24 घंटे में तापमान -40 डिग्री पहुंच गया था। इस बम साइक्लोन का नाम इलियट {Elliot} बताया जा रहा हैं। यह पीछे 2-3 वर्षों में आस्तित्व में आया हैं।
BOMB CYCLONE - यह तीव्र मध्य अक्षांशीय तूफान (Mid-latitude storm) हैं जो निम्न वायुदाब के कारण पैदा होता हैं। इसे बनने के लिए शीत ऋतु को होना आवश्यक हैं।
- जब ठंडी हवा के द्रव्यमान (cold air masses) गर्म हवा के द्रव्यमान (warm air masses) से टकराते हैं, तो तेज़ी से होने वाला परिवर्तन तथा ऐसे मौसम प्रणाली बनने की प्रकिया को बाम्बोजेन्सिस (Bombogenesis) करते हैं।
- इसमें 24 घंटे में कम-से-कम 24 मिलीबार(mb) की गिरावट आती हैं।
- मिलिबार - वायुदबाब को मापता हैं।
- हवा की गति 150 kmph प्रति घंटे से चलती हैं।
- उत्तरी अमेरिका में बर्फ़ीली सर्दी का पड़ना।
- मूसलाधार वर्षा (Torrential Rainfall) का होना।
- बर्फीला तूफ़ान का आना।
- तटीय तूफान व बाढ़ में वृद्धि आदि जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं।
Formation of Bomb Cyclone Image Source- https://www.civilsdaily.com/
प्रभाव :
इस बम साइक्लोन के कारण लोगों को कई समस्याओं को सामना करना पड़ रहा हैं, जैसे :-
- अमेरिका बिजली आपूर्ति की समस्याओं से जूझ रहा हैं। अमेरिका के कई राज्यों में लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। टेक्सास (Texas), डैलस (Dallas), ऑस्टिन और ह्यूस्टन (Houston) जैसे बड़े शहरों का भी कड़ाके की ठंड की वजह से बुरा हाल है।
- मौसम के ख़राब होने के कारण यातायात पर रोक लगा दी गयी हैं, इसी कारण लगभग 2000 हवाई यात्राओं पर रद्द कर दी गयी हैं, साथ ही रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं।
- बम साइक्लोन के कारण व्यवसाय की हानि भी हो रही हैं।
कहा जा रहा हैं, की Bomb Cyclone के कारण अमेरिका में "Blizzards Of Century" आ सकती हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण पहले से ही चरम मौसम की घटनाओं की आवृत्ति में निरतंर वृद्धि देखी जा सकती हैं तथा बम साइक्लोन भी इसका एक उदाहरण हैं। ऐसी घटनाओं के विस्तृत अध्ययन की आवश्यकता हैं ताकि भविष्य में अनुकूलन उपाय किए जा सके।
0 Comments